Tuesday, 22 January 2019

क्या सोयाबीन में तेज़ी जारी रहेगी ?



सोयाबीन में वायदा बाजार में आयी तेज़ी से बड़े किसान माल रोक कर चल रहे है जिससे भौतिक / हाज़िर बाज़ारों में तेज़ी आ रही है । कच्चे माल की आवक कम होने सोयाबीन तेल की कीमतों में भी तेज़ी आयी हुयी है । अगर अन्तराष्ट्रीय बाज़ारों में नज़र डाले तो अर्जेंटीना से सोयाबीन खली की आपूर्ति में कमी आ रही है । जिससे भारतीय सोयाबीन खली का निर्यात बढ़ रह है। अन्तराष्ट्रीय स्तर पट अमेरिका व चीन में व्यापारिक मनमुटाव के चलते चीन ने अमेरिका से सोयाबीन का उठाव कम किया है जिससे चीन सोयाबीन की आपूर्ति के लिए अन्य देशों में संभावना तालाश कर रहा है । भारतीय सोयाबीन के लिए भी चीन का बाज़ार एक अच्छा मौका है । चीन विश्व में सोयाबीन का सबसे बड़ा बाज़ार व खरीददार है । पिछले एक महीने में सोयाबीन की कीमतों में 15 % तक बढ़ोतरी हुयी है । इस वर्ष भारत में सोयाबीन के उत्पादन का अनुमान 114 मिलियन मीट्रिक टन है । नयी फसल की आवक के आने में बहुत समय बाकी है । निर्यात की डिमांड बढ़ने से सोयाबीन के भाव बंदरगाहों पर बढ़ कर बोले जा रहे है । 

क्या सोयाबीन में तेज़ी जरी रहेगी ? soybean, Soybean cultivation, soybean demand, soybean rate,सोयाबीन, सोयाबीन के भाव, सोयाबीन की मांग,
क्या सोयाबीन में तेज़ी जरी रहेगी ?
ऊपर के स्तर पर थोड़ी बिकवाली के कारण वायदा बाज़ार में आज सोयाबीन के कारोबार में भी थोड़ी कमजोरी देखी जा रही है तेज़ी देखी जा रही है । एनसीडीईएक्स (नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड) में सोयाबीन के अनुबंध का कारोबार क्रमशः फ़रवरी, मार्च, अप्रैल व मई महीने के लिए माह के लिए 0.5 फीसदी या रूपये 19/100 किलो, 0.57 फीसदी या रुपये 22/100 किलो, 0.49 फीसदी या रुपये 19/100 किलो, 1.39 फीसदी या रुपये 54/100 किलो मंदी के साथ क्रमशः 3790, 3833, 3877, 3917 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर 174820, 99030, 44810, 20150 के सक्रिय अनुबंध के साथ व्यवसाय चालू । 

क्या सोयाबीन में तेज़ी जारी रहेगी ?

सोयाबीन में वायदा बाजार में आयी तेज़ी से बड़े किसान माल रोक कर चल रहे है जिससे भौतिक / हाज़िर बाज़ारों में तेज़ी आ रही है । कच्चे माल की...